जमशेदपुर, अगस्त 3 -- भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी टाटा पावर ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कर अदायगी के पश्चात 1262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व साल दर साल 4 प्रतिशत बढ़कर 17464 करोड़ रुपयों तक और ईबीआइटीडीए साल दर साल 17 प्रतिशत की वृद्धि से 3930 करोड़ रुपयों तक बढ़ा। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पहली तिमाही में 652 मेगावाट की परियोजनाएं शुरू कीं, जिनमें 94 मेगावाट स्वयं की और 560 मेगावाट तृतीय पक्ष ईपीसी की परियोजनाएं शामिल हैं। नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय का कर के बाद मुनाफा वर्ष दर वर्ष 95 प्रतिशत की वृद्धि से बढ़कर 531 करोड़ हुआ। टीपी सोलर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 100 करोड़ का कर के बाद मुनाफा ...