जमशेदपुर, जून 18 -- टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने मंगलवार को घर-घर सोलर अभियान के तहत ओडिशा के भुवनेश्वर में भारत के सबसे किफायती रूफटॉप सोलर समाधान के लॉन्च की घोषणा की। इसके तहत 1 किलोवाट के लिए 2,499, 2 किलोवाट के लिए 4,999 और 3 किलोवाट के लिए 7,999 के न्यूनतम निवेश करने होंगे। यह पहल उन घरों के लिए प्रभावशाली है, जो सौर ऊर्जा को एक आकांक्षा से आर्थिक रूप से व्यवहार्य विकल्प में बदलना चाहते हैं। ओडिशा के उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 78,000 तक की सब्सिडी मिलती है, जो स्थापना लागत का लगभग 40% कवर करती है। इसके अलावा राज्य सरकार भी योजना को समर्थन दे रही है। 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 25,000, 2 किलोवाट के लिए 50,000 और 3 किलोवाट व उससे अधिक के लिए 60,000 की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदा...