जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जोजोबेड़ा टाटा पावर प्लांट कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता मंगलवार को श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। प्रबंधन-यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को प्रति माह 25,613 रुपये तक लाभ मिलेगा। इससे टाटा पावर कर्मियों के बीच खुशी की लहर है। कंपनी प्रबंधन और टाटा पावर यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक कर्मचारियों के वेतन में 19,596 से 25,613 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। प्रति माह वेतन में होने वाली इस बढ़ोतरी में मिनिमम गारंटेड बेनीफिट (एमजीबी) के तहत मूल वेतन (बेसिक) में 16.46 प्रतिशत की वद्धि की गई है। जबकि अन्य भत्तों में 14,850 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वेज रिवीजन में अपग्रेडेशन की अवधि में एक वर्ष घटाया गया है। टाटा पावर जोजोबेड़ा प्लांट में एक जनवरी 2025 से ग्रेड रिवीजन लंबित था। प्रबंधन और य...