जमशेदपुर, जून 2 -- टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर रविवार शाम करीब 7.30 बजे जलडहर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा, जबकि बाइक भी 10 फीट दूर जा गिरी। दुर्घटना में कमलपुर गांव निवासी बाइक सवार तापस महतो (26 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और झाड़ियों में युवक की तलाश की, जहां वह हेलमेट पहने घायल अवस्था में पड़ा मिला। हेलमेट के कारण उसकी जान बच सकी, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी। सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस वाहन से घायल को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. प्रशांत रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रह...