नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कारों की कीमतें पहले से काफी कम हो गई है। इसका असर CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से जवानों को मिलने वाली कारों पर भी पड़ा है। इसके अलावा, यहां से कार लेने पर आम तौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगह सिर्फ 14 पर्सेंट GST देना होता है। ऐसे में देश की टॉप-सेलिंग कारों में से एक टाटा पंच (Tata Punch) भी यहां से काफी सस्ती मिल रही है। Cars24 के अनुसार, टाटा पंच पर यहां 77,000 रुपये तक की टैक्स छूट मिल रही है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज टाटा पंच पर टैक्स बचत के बारे में विस्तरा से।इतनी है पंच की कीमत टाटा पंच में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट्स और टाइप-C यूएसबी फास्ट चार्जर दिया गया है...