नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट SUV पंच मार्केट में धूम मचा रही है। जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इसकी रायवल एसयूवी हुंडई एक्सटर भी अब काफी सस्ती हो गई है। पुरानी कीमत की तुलना में टाटा पंच की प्राइस में जहां 11.29 फीसद की कटौती दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर हुंडई एक्सटर की कीमत में 11.63% की गिरावट देखी गई है। GST कटौती के बाद टाटा पंच की कीमत जहां 5,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं ग्राहक अब हुंडई एक्सटर को सिर्फ 5,48,742 रुपये (एक्स-शोरूम) में घर ला सकते हैं। आइए दोनों की प्राइस कंपैरिजन को देखते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और होंडा एलिवेट में कौन पैसा वसूल? जानिए फीचर्स में कौन नंबर-1हुंडई एक्सटर की बिक्री हुंडई एक्सटर के लिए जीएसटी की कीमत में 56,500 रुपये...