नई दिल्ली, मई 6 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी एंट्री-लेवल एक्सटर SUV की लाइन-अप का विस्तार किया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट को शामिल किया है। नए वैरिएंट की मदद से कंपनी का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी कीमतों पर प्रीमियम फीचर्स की तलाश करने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना है। इन नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर से होता है। हुंडई एक्सटर S स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और SX स्मार्ट वैरिएंट पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की शामिल की गई है। इसके अलावा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एक्सेसरी के तौर पर उ...