नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत में SUVs की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है, लेकिन जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। कुछ फेवरेट मॉडल्स ने अपनी जगह गंवाई तो कुछ ने बेहतरीन वापसी की। आइए जानते हैं कि टॉप-10 SUVs की इस लिस्ट में किसने बाजी मारी और करारा झटका किसे लगा। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटहुंडई क्रेटा फिर बनी बादशाह हुंडई की क्रेटा ने जून में 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान बरकरार रखा। हालांकि, यह पिछले साल की तुलना में 3% की गिरावट है। बावजूद इसके मिड-साइज SUV सेगमेंट में क्रेटा की पकड़ अब भी सबसे मजबूत बनी हुई है।2-मारुति ब्रेजा की बिक्री में 10% की ग्रोथ मारुति की ब्रेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और 14,507 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह 10% की वार्षि...