नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है, अब अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और सरल बना रही है। ग्राहकों को कार खरीदते समय ज्यादा आसानी हो, इसलिए टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के सभी ACFC (AC Fast Charging) वैरिएंट्स को बंद कर दिया गया है। आइए विस्तार से समझते हैं कि ऐसा क्या हुआ है और इसका आप पर क्या असर पड़ेगा। यह भी पढ़ें- सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगेACFC वैरिएंट्स आखिर हैं क्या? ACFC यानी AC फास्ट चार्जिंग- ये वैरिएंट्स 7.2 kW का चार्जर सपोर्ट करते थे, जिससे पंच ईवी (Punch EV) की बैटरी सिर्फ 5 घंटे में फुल चार्ज (10% से 100%) हो जाती थी। वहीं, नॉर्मल चार्जर वाले वैरिएंट्स को यही काम करने में 13.5 घंटे लगते हैं।...