नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बाजार में तूफानी तेजी के बीच बुधवार को टाटा की कंपनियों के शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर करीब 3% बढ़कर 362.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। वहीं, ब्रोकरेज भी इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग दोहराई और इसका टारगेट प्राइस 395 रुपये तय किया था। इसके अलावा, घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर अपनी 'खरीदे' रेटिंग को 400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दोहराया है।क्यों आई शेयर मे तेजी? दरअसल, टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित 2025 सिएरा एसयूवी का अनावरण किया है। बता दें कि सिएरा पहली बार 1991 में लॉन्च की गई थी। नए अवतार में टाटा सिएरा की कीमत 11.49 लाख रुपये से...