नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट का गठन किया है। इसका नेतृत्व अमित कपूर मुख्य AI और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी के रूप में करेंगे। कपूर इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड में टीसीएस के व्यवसाय का नेतृत्व करते हैं। उनकी यह जिम्मेदारी अब विनय सिंघवी को सौंपी जाएगी। एक आंतरिक ज्ञापन में टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने विनय सिंघवी को ब्रिटेन और आयरलैंड बाजार का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। नई एआई इकाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सभी मौजूदा टीम और क्षमताओं को एकीकृत करेगी।टीसीएस के मुनाफे में उछाल चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में टीसीएस का मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में टीसीएस का रुपये में र...