जमशेदपुर, मार्च 1 -- टाटा पावर ने अपनी बिजली दर में वृद्धि करने का फैसला लिया है। टाटा पावर ने वर्तमान दर में प्रति यूनिट पांच पैसे वृद्धि का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग दिया है। इसपर सहमति जताने से पहले झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को गोलमुरी क्लब में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें उपभोक्ताओं से सुझाव लिया गया। टाटा पावर ने वृद्धि के कारणों को जनसुनवाई में रखा। बताया कि झारखंड सरकार ने अक्तूबर 2021 से प्रति टन कोल उपयोग पर 100 रुपये का अतिरिक्त सेस बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के कारण उन्हें यूनिट 2 में 11.18 करोड़ और यूनिट 3 में 8.72 करोड़ (कुल 19.90 करोड़) रुपये का राजस्व का अंतर आ रहा है। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयोग के सदस्य तकनीकी अतुल कुमार और सदस्य विधि महेंद्र कुमार ने की। टाटा पावर के प्लांट-मशीनरी का होगा मू...