नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 59,667 पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) सेल किए, जो पिछले साल सितंबर 2024 की तुलना में 45% ज्यादा है। एक्सपोर्ट मिलाकर कुल बिक्री 60,907 यूनिट्स रही। यह रिकॉर्ड सेल्स फेस्टिव सीजन की डिमांड GST 2.0 प्राइस कट और EV पोर्टफोलियो की जबरदस्त ग्रोथ की वजह से संभव हुई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और होंडा एलिवेट में कौन पैसा वसूल? जानिए फीचर्स में कौन नंबर-1पैसेंजर व्हीकल्स (PVs): EV ने दिखाई सबसे ज्यादा ताकत घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) बिक्री 59,667 यूनिट्स रही, जो 45% की ग्रोथ को दर्शाता है। वहीं, एक्सपोर्ट्स 1,240 यूनिट्स रही, जो 396% की उछाल है। यह पिछले साल सिर्फ 250 यूनिट्स थीं...