नई दिल्ली, जनवरी 28 -- टाटा मोटर्स ने नेक्सन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.70 लाख रुपए से 13.69 लाख रुपए तक रखी हैं। इसे फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+S वैरिएंट में खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था। रेड डार्क एडिशन की खासियतों की बात करें तो इसमें रेड कलर के एक्सेंट के साथ एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है। कंपनी ने कार के अंदर भी इसी थीम का बरकरार रखी है। नेक्सन CNG रेड डार्क की एक्स-शोरूम कीमतेंटाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+S की कीमत 12.70 लाख रुपएटाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की कीमत 13.70 लाख रुपएटाटा नेक्सन CNG रेड डार्क फियरलेस+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए यह भी पढ़ें- ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकाल...