नई दिल्ली, जून 9 -- टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित हैरियर ईवी (Harrier EV) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में एक बार फिर से फोर-व्हील ड्राइव (4WD) तकनीक को वापसी कराई है। इस बार एक नए नाम और नए अंदाज में QWD यानी Quad Wheel Drive। यह वही टेक्नोलॉजी है, जो एक समय सफारी स्टॉर्म (Safari Storme) जैसी SUV में दिखती थी, लेकिन इस बार यह इलेक्ट्रिक पावर के साथ लौट रही है और कंपनी को उम्मीद है कि हैरियर ईवी (Harrier EV) की 20% बिक्री QWD वर्जन से ही होगी। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर को मात देने वाली इस कार पर आई Rs.55000 की छूट, मिलेगा गजब माइलेजहैरियर EV QWD: क्या है खास? QWD (Quad Wheel Drive): दो इलेक्ट्रिक मोटर - एक फ्रंट और एक रियर एक्सल पर। 75kWh बैटरी पैक: स्टैंडर्ड वर्जन से बड़ी बैटरी, ज्यादा रेंज और ज्यादा पावर। ...