नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी लोकप्रिय कर्व (Curvv) और कर्व ईवी (Curvv.ev) को नया रूप देते हुए कई प्रीमियम फीचर्स और एक आकर्षक इंटीरियर थीम के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी ने कूपे-एसयूवी सेगमेंट में इसे एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है, जिससे यह स्टाइल और कम्फर्ट दोनों चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को लॉन्च होगी मारुति ई-विटारा, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगीनया इंटीरियर- ललितपुर ग्रे थीम में आलीशान लुक नई टाटा कर्व (Tata Curvv) का केबिन अब पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। इसमें नया ललितपुर ग्रे (Lalitpur Grey) इंटीरियर थीम दी गई है, जो डैशबोर्ड के साथ सफेद कार्बन फाइबर इंसर्ट्स और Benecke-Kaliko लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ शानदार लुक देता ...