नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन कारोबार का वैल्युएशन डीमर्जर के बाद लगभग Rs.260.75 प्रति शेयर तय हुआ है। यह वैल्युएशन पूर्व-विघटन के समापन मूल्य Rs.660.75 और नई मूल कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के शुरुआती मूल्य Rs.400 के आधार पर निकाला गया है। आपको बता दें कि सोमवार, 14 अक्टूबर, को यात्री और कॉमर्शियल वाहन परिचालन को औपचारिक रूप से अलग करने की रिकॉर्ड तिथि थी। जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख से पहले टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें प्रत्येक शेयर के बदले टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) का एक शेयर मिलेगा।क्या कहना है ब्रोकरेज का टाटा मोटर्स के डीमर्जर को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म ने अपनी सलाह दी है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का मूल्यांकन Rs.367 और टा...