नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टाटा मोटर्स कर्व कूप SUV को खरीदने अब महंगा हो गया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार की कीमतों में तुरंत प्रभाव से बदलाव कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल की रेंज में चुनिंदा वैरिएंट पर 13,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। कर्व के अलावा, कंपनी ने टियागो, टियागो NRG और टिगोर की कीमतों में भी बदलाव किया है। कर्व की बात करें तो, एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए ही है, इसमें कोी चेंज नहीं किया गया है। अन्य वैरिएंट जिनकी कीमतों में चेंजेस नहीं किए गए हैं उसमें एक्म्प्लीशेड S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, एक्म्प्लीशेड S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, एक्म्प्लीशेड+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, एक्म्प्लीशेड+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, स्मार्ट डीजल MT, एक्म्प्लीशेड S डीजल MT डार्क एडिशन, एक्म्प्लीशेड S डीजल DC...