नई दिल्ली, फरवरी 20 -- टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के मिड-स्पेक 40.5kWh बैटरी वर्जन हमेशा के लिए बंद कर दिया है। दरअसल, अब इस कार में सिर्फ दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। जबकि पहले इसमें तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलते थे। सितंबर 2023 में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय इस ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को 30kWh (MR) और 40.5kWh (LR) बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। टाटा ने एक साल बाद इसमें 45kWh बैटरी ऑप्शन जोड़ा है। यानी 40.5kWh बैटरी बैक को 45kWh ने रिप्लेस किया है। टाटा नेक्सन EV अब आठ ट्रिम में उपलब्ध है, जिनमें से कुछ केवल एक स्पेसिफिक बैटरी पैक ऑप्शन के लिए हैं, जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के कुल 10 वैरिएंट हैं। नेक्सन ईवी MR 30kWh बैटरी के साथ आता है, जिसकी MIDC रेंज 275km है है। ...