नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- टाटा मोटर्स अपनी कई कारों पर दिवाली डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में उसकी पॉपुलर नेक्सन SUV भी शामिल है। कंपनी इस महीने इस कार पर पूरे 2 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। दरअसल, इस बेनिफिट में नए GST 2.0 से इसकी कीमत में 1.55 लाख रुपए की टैक्स कटौती भी शामिल है। इसके साथ कंपनी 45 हजार रुपए तक के दूसरे बेनिफिट भी दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज ऑफर और कॉर्पोरेट डील्स शामिल हैं। नेक्सन पिछले महीने यानी सितंबर में टाटा मोटर्स के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। नेक्सन की दम पर कंपनी ने रिकॉर्ड मंथली सेल्स भी दर्ज की। यह भी पढ़ें- Rs.6 लाख भी नहीं रही बलेनो की कीमत, इस महीने मिल रहा Rs.70000 का डिस्काउंटटाटा नेक्सन के सभी वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 1. टाटा नेक्सन स्मार्टइसमें पेट्रोल-5MT और CNG-6M...