नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- भारत का लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब JSW MG मोटर इंडिया ने इस सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कंपनी की यह सफलता दो फ्लैगशिप मॉडलों एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) और MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन (MG M9 Presidential Limousine) की जबरदस्त डिमांड की वजह से आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ब्रेजा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, बलेनो छोड़ इस मारुति कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहकसाइबरस्टर और M9 ने बढ़ाया MG का रुतबा सितंबर 2025 के वाहन (Vahan) डेटा के मुताबिक, MG इंडिया अब देश की सेकेंड-हाइएस्ट लग्जरी EV कारमेकर बन चुकी है। दोनों मॉडल्स के लिए मार्केट में 3 से 4 महीने तक की वेटिंग चल रही है, जो इस बात का सबूत है कि भारतीय खरीदार अब हाई-एंड इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कितने ...