फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- टाटा नगर जम्मू तवी एक्सप्रेस के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव के आदेश रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश 23 अक्तूबर को विवेक कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक, रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, उत्तर रेलवे नई दिल्ली, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधकों को प्रेषित किया है। यह ट्रेन चारों रेल जोनों के क्षेत्र से होकर गुजरती है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि उन्होंने 25 जून को प्रयागराज में आयोजित जोनल रेलवे मीटिंग में शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद स्टेशनों पर कोरोना काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी थी। सा...