जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- टाटा ड्यूरेको को उसकी ब्रांड उपस्थिति, उत्पाद और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रतिष्ठित ब्रांड 2025 के रूप में चुना गया है। टाटा ड्यूरेको (ग्राउंड ग्रेनुलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग), टाटा स्टील के औद्योगिक उप-उत्पाद प्रबंधन प्रभाग (आईबीएमडी) की ओर से सीआईआई-ग्रीनप्रो प्रमाणित ब्रांडेड उत्पाद है। इसका देशभर की राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के विकास में व्यापक उपयोग हो रहा है। कंपनी का कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस स्लैग से उत्पन्न यह डाउनस्ट्रीम उत्पाद उनका प्रमुख ब्रांड है, जो टिकाऊ और हरित विकल्पों के माध्यम से निर्माण सामग्री के भविष्य को बदलने में मदद करता है। आईबीएमडी के मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख अमित रंजन और आईबीएमडी के मार्केटिंग एवं सेल्स प्लानिंग प्रमुख अमित महतो ने 21 सितम्बर को आईटीसी मराठा, मुंबई म...