चाईबासा, अक्टूबर 12 -- गुवा। टाटा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती को मिनी मैराथन दौड़ के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इसमें करीबन 200 विद्यार्थियों, शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारियों, ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में गांधी जी के सत्य अहिंसा का सन्देश एवं एक स्वस्थ समाज के गठन की परिकल्पना करना था। सी.सी.ए प्रभारी श्री देवेंद्र देव ने कहा कि इसके लिए अलग-अलग तिथियों में बच्चों के बीच चित्रांकन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन एवं कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार भूयान ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। मिनी मैराथन दौड़ में कक्षा 6 से द्वादश के बच्चों एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह दौड़ विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर न...