धनबाद, फरवरी 7 -- जोड़ापोखर। जामाडोबा टाटा डीएवी स्कूल की विशेष प्रार्थना सभा में गुरुवार को महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्व प्रथम नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर हिन्दी के वरिष्ठ शिक्षक अमरेश नंदन सिंह ने माल्यार्पण किया। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कक्षा छठवीं की छात्रा आरोही ने एक भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। वक्ताओें ने कहा कि नारायण दास ग्रोवर का जन्म 15 नवंबर 1923 को हुआ था। वे रसायन शास्त्र के एक अच्छे शिक्षक और आर्य समाज के एक सच्चे सैनिक थे। महर्षि दयानंद सरस्वती के रास्ते पर चलकर उन्होंने निस्वार्थ भाव से आर्य समाज की सेवा की । आजीवन आर्य समाज की सेवा करते हुए उन्होंने पूर्वी भारत में लगभग 200 डीएवी शिक्षण संस्थाओं की स्...