धनबाद, जुलाई 15 -- जोड़ापोखर। डीएवी स्कूल जमाडोबा में अनुभव आधारित अधिगम विषय पर आयेाजित दो दिवसीय ऑफलाइन सेमिनार का का समापन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में अनुभव आधारित अधिगम के सिद्धांतों और उनके व्यावहारिक प्रयोगों से अवगत कराना था। जिससे शिक्षण को अधिक प्रभावशाली और छात्र-केंद्रित बनाया जा सके। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर कन्हाई कुम्हार और दिव्या गार्डी ने इस विषय पर गहन जानकारी साझा की। विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि अनुभव आधारित अधिगम वर्तमान शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है और इससे न केवल छात्रों की समझ बढ़ती है, बल्कि उनमें रचनात्मकता और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। इस अवसर पर विद्यालय के एसटीएनसी रविंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन समिति का आभा...