धनबाद, नवम्बर 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा डीएवी सिजुआ में शुक्रवार को विज्ञान, कला और आर्ट प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। प्रदर्शनी छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, चित्रकला, क्राफ्ट और आर्ट वर्क्स का अनूठा प्रदर्शन रहा। पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स और दैनिक जीवन से जुड़े नवाचारों पर आधारित मॉडल दर्शकों का विशेष आकर्षण रहे। कला खंड में रंग-बिरंगे चित्र और मूर्तियां लोगों को मंत्रमुग्ध करती रही। कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ विकास कुमार, यूनियन नेता संजय सिंह और प्रधानाचार्य चन्द्रणी बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और रचनात्मकता दोनों को विकसित करने में सहायक है। मौके पर एचआर हिमांशु शेखर, सहायक एचआर कुमारी स्वेता, शिक्षकगण और ...