धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद। टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को साइबर सुरक्षा व पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर यह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम ने किया, उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को डीएसपी और पुलिस टीम ने आधुनिक दौर में बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से ठगी व शोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए बच्चों को अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की सख्त हिदायत दी गई। साइबर क्राइम के मामलों में तुरंत 1930 हेल्पलाइ...