रामगढ़, नवम्बर 26 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में आयोजित कई कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर के रूप में छात्रों ने संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर प्रस्तुत हुए और उनके महत्त्वपूर्ण कथनों को याद किया। वहीं कुछ छात्रों ने संविधान के मूल्यों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किए। छात्र अफ़ज़ल ने संविधान दिवस पर भाषण और छात्र धनराज शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छात्र समूह के प्रस्तुत गीत और नृत्य ने वातावरण को मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से कई गणमान्य अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए ...