रामगढ़, अक्टूबर 18 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में शनिवार को उल्लास, देशभक्ति और सृजनशीलता से परिपूर्ण रंगोली दीपोत्सव कार्यक्रम एवं धनतेरस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन असेंबली में धनतेरस पर्व के उत्सव से हुई। इस अवसर पर कक्षा सातवीं के छात्र अंकित अमन सहाय ने अपनी प्रभावशाली भाषण (स्पीच) के माध्यम से धनतेरस पर्व का महत्व, भगवान धन्वंतरि की उपासना तथा इस दिन के सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी संदेशों पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति को सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा। असेंबली में विद्यार्थियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य, समृद्धि और प्रकाश के प्रसार का संकल्प लिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में रंगोली दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कक्षा एलकेजी से लेकर आठवीं ...