रामगढ़, नवम्बर 26 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में बुधवार को बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉर्निंग असेंबली में हुई, जहां सभी छात्रों और शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए संविधान दिवस की शपथ ली। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है, जो हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान में निहित मूल्यों को अपने व्यवहार और जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इसके बाद नारायण दास ग्रोवर सदन के कक्षा सातवीं के छात्र आर्यन कुमार तथा महात्मा ...