चाईबासा, अक्टूबर 13 -- गुवा, संवाददाता। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी की ओर से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें 200 विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में गांधी जी के सत्य व अहिंसा का सन्देश एवं एक स्वस्थ समाज के गठन की परिकल्पना करना था। सीसीए प्रभारी देवेंद्र देव ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग तिथियों में बच्चों के बीच चित्रांकन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन एवं कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेश राम ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक हर्ष धनवार, पवित्र शंकर पात्र, मानस रंजन मिश्र, आदित्य देवगन, अंतरा...