रामगढ़, जून 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण योगमय वातावरण से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं प्रेरणादायक भाषण के साथ किया। योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक सप्ताह पूर्व से ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया था। इसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, योग अभ्यास सत्र, योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी, भाषण,पोस्टर प्रदर्शनी एवं योग की प्रदर्शनी सम्मिलित थीं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों से अवगत कराया गया। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों, ...