रामगढ़, जुलाई 26 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को क्लस्टर-5 स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर के प्रांगण में किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 डीएवी विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट शतरंज कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में टाटा स्टील के चीफ सीइपी राजेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह मैनेजर डीएवी चैनपुर डॉ एसके शर्मा एवं क्लस्टर हेड डॉ जीएन खान उपस्थित थे। प्रमुख अतिथियों में निशिकांत कर (सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य, डीएवी भरेचनगर), मधेश कुमार (हेड, लॉजिस्टिक, टाटा स्टील), संजय क...