रामगढ़, दिसम्बर 16 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में मंगलवार को विजय दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, शौर्य और बलिदान की भावना को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर कक्षा आठवीं की छात्रा मन्नत अजीज ने विजय दिवस के महत्व पर एक सुंदर एवं प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा आठवीं के छात्र शुभम कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय सैनिकों के साहस और पराक्रम को नमन किया। कार्यक्रम को और रोचक बनाते हुए दिव्यांशु कुमार ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की। इसके पश्चात एंजेला प्रवीण ने एक भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। पूरा कार्यक्रम जेआरडी टाटा हाउस के प्...