रामगढ़, मई 8 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में बुधवार को कवि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कवि गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर आधारित वक्तव्य, कविताएं, नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के प्रस्तुत एकला चलो रे गीत पर आधारित समूहगान ने समस्त शिक्षकों और छात्रों को भावविभोर कर दिया। कक्षा आठवीं की छात्रा सह महात्मा हंसराज हाउस की कनक कुमारी ने गुरुदेव रविंदनाथ टैगोर की जीवनी पर एक...