रामगढ़, अगस्त 8 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत आयोजित 25 से 26 जुलाई शतरंज, कबड्डी, खो-खो एवं योग प्रतियोगिता तथा 30 एवं 31 जुलाई 2025 एथलेटिक्स क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 49 पदकों पर कब्जा जमाया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के अनुशासन, मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। स्कूल के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक सहित 21 कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता केवल व्यक्तिगत प्रयासों की नहीं, बल्कि पूरी टीम के अनुशासन, आत्मविश्वास और परिश्रम का प्रमाण है। हमारा विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि खेलों में भी विद्य...