नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मुंबई में 11 सितंबर को हुई टाटा ट्रस्ट्स की बोर्ड मीटिंग में संगठन के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए। यह मतभेद खासतौर पर मेहली मिस्त्री को टाटा सन्स के बोर्ड में नामित करने के मुद्दे पर केंद्रित रहा। बैठक की कार्यवाही से पता चलता है कि रतन टाटा के करीबी मिस्त्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की कि नोएल टाटा ने उनके बोर्ड में शामिल होने का समर्थन नहीं किया। मिस्त्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा नोएल टाटा का साथ दिया, यहां तक कि जब उन्हें टाटा सन्स का चेयरमैन बनने पर विचार किया जा रहा था, तब भी उनका समर्थन किया।बोर्ड में प्रतिनिधित्व को लेकर बहस टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बैठक के दौरान चर्चा उपाध्यक्ष विजय सिंह (77) के दोबारा नामांकन पर केंद्रित रही। एक धड़ा चाहता था कि अब सिंह की जगह मेहली मिस्त्री ट्रस्ट्स का प्रतिनिधित्...