जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर, संवाददाता टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की आरे से सोमवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आठवीं से बारहवीं तक के 13 विभिन्न स्कूलों के कुल 42 छात्रों ने भाग लिया। निबंधों का मूल्यांकन एक विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा और परिणाम 10 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 12 अक्तूबर को होगा। मंगलवार को कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...