जमशेदपुर, फरवरी 15 -- महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनों में थर्ड एसी और स्लीपर का अंतर खत्म हो गया है। शुक्रवार को जम्मूतवी एक्सप्रेस के समय टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिन लोगों का रिजर्वेशन था, वे नीचे रह गए और दूसरे यात्री ट्रेन में सवार हो गए। थर्ड एसी कोच से लेकर स्लीपर तक में यात्री भरे हुए थे। आरक्षित सीटों पर भी लोग बैठ गए थे। स्थिति को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी को आना पड़ा। उन्होंने रिजर्व सीटों को खाली कराया और यात्रियों को जगह दिलाई। तीन बार ट्रेन रोककर यात्रियों को चढ़ाना पड़ा स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस को तीन बार रोका गया। दो बार तो थोड़ी चलने के बाद ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी, जबकि तीसरी बार उसके सभी डिब्बे प्लेटफॉर्म से आगे निकल गए थे। उसके बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। तीस...