जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर। टाटानगर-थावे छपरा एक्सप्रेस बुधवार से अप-डाउन में बिहार के टेघड़ा, सोनपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी। हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे जोन से जारी यह आदेश टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर मंडल में आया है। टाटानगर और थावे से रवाना ट्रेन के टेघड़ा, सोनपुर व कर्पूरीग्राम स्टेशन पर ठहराव से बिहार के हजारों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। स्थानीय निवासी लंबे समय से तीनों स्टेशनों पर छपरा ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। इधर, टाटानगर से कटिहार और थावे छपरा एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने की मांग फिर से उठने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...