नई दिल्ली, फरवरी 7 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टीआरएफ (TRF) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। टीआरएफ के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 328.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर जा पहुंचे हैं। टीआरएफ के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। टीआरएफ ने अपनी पैरेंट कंपनी टाटा स्टील के साथ अपना मर्जर रद्द कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ने कारोबार में सुधार होने की वजह से मर्जर रद्द किया है। टीआरएफ के शेयर मंगलवार को 273.70 रुपये पर बंद हुए थे।  कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस में आया सुधार

टाटा ग्रुप की कंपनी टीआरएफ ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि टीआरएफ ने टाटा स्टील के साथ स्कीम ऑफ अमैल्गमैशन पर आगे न बढ़ने का फैसला किया है, क्योंकि पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस में अ...