नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Tata Motors Ltd Share Price: टाटा ग्रुप की नई नवेली कंपनी टाटा मोटर्स (कॉमर्शियल बिजनेस) के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड इक्विटी का मानना है कि यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा। एक्सपर्ट्स ने 500 रुपये के ऊपर शेयरों के जाने की संभावना जताई है।आज भारी बिकवाली का शिकार हुआ है शेयर बीएसई में आज टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ 437.65 रुपये के स्तर पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 422.40 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गए। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय से नया काम मिलते ही 9% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, Rs.292 करोड़ का ऑर्डरक्या कुछ कहा है ब्रोकरेज हाउस ने? ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है की छोटे ट्रक ऑपरेटर्स की वजह से कॉमर्शियल गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी। इसकी वज...