नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Tata Capital IPO: मोस्ट अवेटड आईपीओ में से एक टाटा कैपिटल से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। कंपनी की डीआरएचपी के अनुसार, टाटा कैपिटल के प्रमोटर समूह टाटा संस ने टाटा कैपिटल के 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है। वहीं, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन इस कंपनी के 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा। खबर यह भी है कि टाटा कैपिटल लिमिटेड को भारतीय बाजार रेगुलेटरी सेबी से बाजार में प्रवेश की अनुमति मिलने के एक महीने बाद यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी अनिवार्य लिस्टिंग के लिए अपने अपडेटेड पेपर दाखिल करने की प्रक्रिया में है।जारी होंगे 21 करोड़ फ्रेश शेयर एनडीटीवी प्रॉफिट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के प्रस्ताव में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड 23 करोड़ शेयर तक बेचेगी। दोनों शेयरधारकों द्वारा बिक्री प्रस्त...