जमशेदपुर, जून 11 -- टाटानगर के सलगाझुरी में लाइन बिछाने व अन्य मरम्मत कार्यो के कारण 19 जून से 24 जून तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व जोन से लाइन ब्लॉक का आदेश आया है। हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अप-डाउन में 20 जून, 21 जून, 23 जून और 24 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा टाटा-खड़गपुर पैसेंजर 19 से 24 जून और टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन 20 से 24 जून तक नहीं चलेगी। टाटानगर-खड़गपुर मेमू और खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16 से 24 जून तक रद्द रहेगी। दूसरी ओर, झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन 22 जून और 24 जून को रद्द रहेगा। इससे घाटशिला, चाकुलिया व अन्य स्टेशनों के सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। इधर, टाटानगर से धनबाद, इतवारी और हटिया की ट्रेनें 11 जून बुधवार को रद्द है। चक्रधरपुर, आद्रा और रांची मंडल रेल क्षेत्र में लाइन ब्लॉक के...