नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बार फिर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। अप्रैल 2025 के बिक्री आंकड़ों में महिंद्रा ने न सिर्फ टाटा मोटर्स को पछाड़ा, बल्कि कभी टॉप-3 में बनी रहने वाली हुंडई को भी चौथे नंबर पर धकेल दिया है। अप्रैल महीने में महिंद्रा ने 52,330 कारें डीलरशिप्स को भेजी। टाटा मोटर्स ने 45,199 यूनिट्स की डिलीवरी की। वहीं, हुंडई की डिलीवरी 44,374 यूनिट्स पर सिमट गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाख यहां महिंद्रा और हुंडई के बीच करीब 8,000 यूनिट्स का अंतर है, जो फरवरी के मुकाबले काफी बढ़ गया है। ये बदलाव ग्राहकों की बदलती पसंद और कंपनियों की स्ट्रेटजी का साफ संकेत है।डिमांड में महिंद्रा की SUV महिंद्रा (Mahindra) की ...