नई दिल्ली, मार्च 12 -- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर को एक बड़ा झटका लगा है। ब्रिटिश लक्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover- JLR) ने अपने पैरेंट ब्रांड टाटा मोटर्स के नए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,300 करोड़) के प्लांट में इलेक्ट्रिक कारें बनाने की योजना को रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस फैसले की प्रमुख वजह स्थानीय रूप से मिलने वाले EV कंपोनेंट्स की प्राइस और क्वॉलिटी में संतुलन न बन पाना और इलेक्ट्रिक कारों की धीमी डिमांड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 10 करोड़ की 'द बीस्ट' से चलने वाले ट्रंप ने खरीदी 78 लाख की टेस्ला, जानिए फीचर्सभारत में JLR के EV प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, JLR पिछले दो महीनों से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण से जुड़ी गतिविधि...