चाईबासा, जून 15 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान टाटा कॉलेज चाईबासा में बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण बीएड की पढ़ाई बंद कर दी गई है। यह जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जवाब में सामने आया है। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामहरि गोप द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कॉलेज प्रशासन ने बताया कि टाटा कॉलेज में आवश्यक आधारभूत ढांचा मौजूद नहीं होने के कारण वर्तमान में बीएड की पढ़ाई बंद है। कॉलेज को पूर्व में बीएड के लिए मानव संसाधन विकास विभाग रांची से अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर एनसीटीई से मान्यता प्राप्त हुई थी। परंतु वर्तमान में कॉलेज के पास एनसीटीई मानकों के अनुसार पर्याप्त भवन नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...