सराईकेला, फरवरी 20 -- सरायकेला। कोल्हान विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज में पहले भी पैसों का गबन हो चुका है। टाटा कॉलेज की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य कस्तूरी बोइपाई ने 27 नवंबर 2014 को मुफस्सिल थाने में 3 लाख 2 हजार 9 सौ 96 रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि मंझारी के फटाटांगर टोला जोड़ाडीह निवासी अमर सिंह भूमिज अनुबंध पर टाटा कॉलेज में नौकरी कर रहा था। वर्ष 2010 से 2014 तक छात्रों से ली गई फीस राशि को बैंक में जमा नहीं किया गया था। मामला 27 नवंबर 2014 को चाईबासा के मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया गया था। जब रांची की ऑडिट टीम ने टाटा कॉलेज में ऑडिट की तो पता चला कि अमर सिंह भूमिज ने करीब 3,02,996 रुपये बैंक में जमा नहीं किए। इसके बाद अमर सिंह भूमिज को पैसा जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। इसके बाव...