नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल ने 47.58 करोड़ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष अद्यतन दस्तावेज दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। बिक्री पेशकश के तहत टाटा संस के 23 करोड़ शेयर और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के 3.58 करोड़ शेयर की बिक्री शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...